अभी तो सफर शुरू हुआ है
अभी तो सफर शुरू हुआ है
चंद काँटों से डर के,
अगर तुमने अपना रास्ते बदलने का सोच रहे हो,
तो ये समझ लो,
अभी तो सफर शुरू हुआ है।
रास्ते आसान नहीं है,
ये जानते हुए भी सपनों में जी रहे हो,
तो ये समझ लो,
अभी तो सफर शुरू हुआ हैं।
मिलेंगे लोग बहुत,
कुछ तुम्हारे साथ होंगे तो कुछ तुम्हारे सोच से भी दूर,
अगर तुमने अपने और दुनिया के बिच एक दिवार बना रखा है,
और सोचते हो की इस दिवार से लोगो के बाणो से बच जाओगे,
तो ये समझ लो,
अभी तो सफर शुरू हुआ हैं।
हर कदम पे एक नया पैगाम है,
जिंदगी भी इसी का एक आयाम हैं,
यु जो तुम अपनी ही एक अलग दुनिया
बनाना चाहते हो
एक नया आसमां चाहते हो ,
तो ये समझ लो ,
अभी तो सफर शुरुर हुआ हैं।
रास्ते आसान नहीं है,
ये जानते हुए भी सपनों में जी रहे हो,
तो ये समझ लो,
अभी तो सफर शुरू हुआ हैं।
मिलेंगे लोग बहुत,
कुछ तुम्हारे साथ होंगे तो कुछ तुम्हारे सोच से भी दूर,
अगर तुमने अपने और दुनिया के बिच एक दिवार बना रखा है,
और सोचते हो की इस दिवार से लोगो के बाणो से बच जाओगे,
तो ये समझ लो,
अभी तो सफर शुरू हुआ हैं।
हर कदम पे एक नया पैगाम है,
जिंदगी भी इसी का एक आयाम हैं,
यु जो तुम अपनी ही एक अलग दुनिया
बनाना चाहते हो
एक नया आसमां चाहते हो ,
तो ये समझ लो ,
अभी तो सफर शुरुर हुआ हैं।
अतिउत्तम। बहुत खूब।
ReplyDeleteDhanyawad
Deletedhanyawad ......
ReplyDeleteअभी तो सफ़ सफर शुरू हुआ है... बहुत खूब लिखा है सुनील सर आपने...
ReplyDeletethanks ...aapka dhnyawad ...
DeleteLajawab
ReplyDeleteThanks 🙂
DeleteBahut bahut jabardast
ReplyDelete