Posts

Showing posts from June, 2019

MS Dhoni – The Leader of Thunders

Image
  MS Dhoni – The Leader of Thunders  Mahendra Singh Dhoni is regarded as one of the best captains in India’s cricketing history. MS Dhoni has shown his leadership skills in many situations. A true leader is one who is never shy of taking risks. In 2011 World Cup, he had promoted himself up the order because he knew how to tackle spinners like Murlidharan. He had also given the final over to Joginder sharma in 2007 World Cup. Dhoni always shows that we should calculate the risks and tackle it positively. What do you think about a good leader? The leader is the person who gives scope to his teammates  for showing the best of their abilities. MS Dhoni has been always known for giving opportunities to a player to improve himself. We should apply this skill for ourselves. “Be the Dhoni of Yourself”- We should give ourselves an opportunity to improve our skills, personality or habits. MS Dhoni knows the weakness and strength of his team. He knows that how ...

Patience - The basic unit of success

Patience - The basic unit of success तुषाराणां प्राप्तोपि प्रयत्नों धर्म आत्मनः । महिमा च प्रतिष्ठां च प्रोक्तोsयारः श्रमस्यहि ।। गायत्री का पाँचवाँ अक्षर ‘तु’ आपत्तियों और कठिनाईयों में धैर्य रखने की शिक्षा देता है— अर्थात- “आपत्तिग्रस्त होने पर भी सत्यता से प्रयत्न करना आत्मा का धर्म है। प्रयत्न की महिमा को जो जान जाते हैं, वही प्रतिष्ठा के हकदार होते हैं और कामयाबी का आन्नद लेते हैं।“ मित्रों, जीवन की आवश्यक वस्तुएं जब प्राप्त नही होती तब हम अधीर हो जाते हैं या कई बार किसी के चले जाने से हम विचलित हो जाते हैं। जिससे वर्तमान के साथ भविष्य को भी परेशानीयुक्त बना लेते हैं। जीवन की सभी परेशानियों को धैर्य के साथ पार करते हुए आगे बढने वाले, अपने पूर्व राष्ट्रपति  एपीजे अब्दुल कलाम , जिन्हें दुनिया  मिसाइलमैन   के नाम से भी जानती है। हम सब के लिये एक जिवन्त उदाहरण हैं। आपने, अपना पूरा जीवन देश हित में लगाया है। आपका धैर्य के साथ सभी कार्यों को कर्मठता व ईमानदारी से संपादित करना आज लाखों लोगों के लिये आदर्श है। आपके प्रयासों का नतीजा है कि आज रक्षा विभाग मजबू...

हे गंगे

हे गंगे  हे गंगे  हे गंगे  तेरे नाम पर कितने दंगे  कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे  हे गंगे  हे गंगे  तू सबका पाप धोती  तू है पवित्रता की मोती  भारतवर्ष की माँ तू ही  सबके जीवन की आस तू ही  फिर भी तुझे करते है गन्दा  तेरी धारा हो गई है मंदा  आखिर क्यों  तेरे नाम पर इतने दंगे  कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे  हे गंगे  हे गंगे  फिर दिखा अपना विकराल रूप  बदल दे इनका स्वरुप  कब से महाकाल तेरी प्रतिक्षा कर रहे है  कब से तेरी ये लोग उपेक्षा कर रहे है  अब बस  बता दे इन लोगो को  अभी भी है तू ही  तू ही थी और तू ही रहेगी  इस क्षण में  इस पल में  इस समय में  तुझसे कोई महान नहीं  हे गंगे  हे गंगे तेरे नाम पर कितने दंगे   कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे