हे गंगे
हे गंगे
हे गंगे
हे गंगे
तेरे नाम पर कितने दंगे
कुछ लोग हैं इतने चंगे
तेरे नाम पर बने है भिखमंगे
हे गंगे
हे गंगे
तू सबका पाप धोती
तू है पवित्रता की मोती
भारतवर्ष की माँ तू ही
सबके जीवन की आस तू ही
फिर भी तुझे करते है गन्दा
तेरी धारा हो गई है मंदा
आखिर क्यों
तेरे नाम पर इतने दंगे
कुछ लोग हैं इतने चंगे
तेरे नाम पर बने है भिखमंगे
हे गंगे
हे गंगे
फिर दिखा अपना विकराल रूप
बदल दे इनका स्वरुप
कब से महाकाल तेरी प्रतिक्षा कर रहे है
कब से तेरी ये लोग उपेक्षा कर रहे है
अब बस
बता दे इन लोगो को
अभी भी है तू ही
तू ही थी और तू ही रहेगी
इस क्षण में
इस पल में
इस समय में
तुझसे कोई महान नहीं
हे गंगे
हे गंगे
तेरे नाम पर कितने दंगे
कुछ लोग हैं इतने चंगे
तेरे नाम पर बने है भिखमंगे
Comments
Post a Comment