सफलता की कहानी
सफलता की कहानी
तुम मुझे पाना चाहोगे
पर बिना परिश्रम के पा नहीं सकोगें
जैसे बिना जल के,
प्यासे को पानी,
वैसे ही है मेरी यानि सफलता की कहानी।
ये जीवन की कहानी है
सुनना मेरी जुबानी है
तुम्हारी विजय गाथा क्या होगी
यही तो तुम्हारी असली कहानी है।
रास्ते आसान नहीं है
रुकना तुम्हे आता नहीं
कदम के आगे कांटा है
पर झुकना तुम्हे आता नहीं
जिंदगी के किसी पल में
ये सोच के देखो
तुम कौन हो ?
तुम्हारा जन्म किसके लिए हुआ है?
तुम्हारे जीवन का उदेस्य क्या है ?
अगर तुम्हारे पास है इनके जवाब
तो तुम ही हो कामयाब।
Comments
Post a Comment