Posts
Showing posts from April, 2018
छोड़ दो मुझे
- Get link
- X
- Other Apps
Stop Making India The country of Satan's mind Please stop Making India The Country of rapists ..... छोड़ दो मुझे इन भेड़ियों के शहर में समय के इस पहर में न भेजो मुझे छोड़ दो मुझे । अब इस देश मे इंसान के वेष में कितने जानवर घूम रहे है न जाने कब क्या हो जाये शक्ति और पैसों के बल पे कितने शैतान झूम रहे है इन भेड़ियों के शहर में समय के इस पहर में न भेजो मुझे छोड़ दो मुझे । इससे अच्छा तो रावण राज था उसको भी मानवता का लाज था राम की धरती पे , कृष्ण की भूमि पे, अंधकार घना छाया है रोशनी की एक किरण भी नही न ही रोशनी की आस है इस नरक में इन भेड़ियों के शहर में समय के इस पहर में न भेजो मुझे छोड़ दो मुझे ।
आरक्षण
- Get link
- X
- Other Apps
आरक्षण पल - पल हर पल क्षण - क्षण हर क्षण विष बनता जा रहा है ये आरक्षण। तुम क्या जानो तुम क्या मानो शहर की मूरत हो तुम हमारे लिए तो बस एक ही विकास का पहलू बनता जा रहा है ये आरक्षण। तुम करते हो दंगे तुमने देश के विकास को रोका सारे देश के बुद्धिजीवियों को आरक्षण के नाम पर तुमने टोका वो तो चले गए विदेश रह गया पिछड़ा अपना देश देश को बाँटता जा रहा है ये आरक्षण। क्यों सपने में तुम जी रहे हो अमृत प्याला पी रहे हो तुम्हारे पास है सारी सुविधा फिर क्यों है तुम्हे दुविधा कभी अपने घर से बाहर निकलो हमारे लिए देश वही है ये तुम सोच लो शहर नहीं गांव देखो हमारी असली पावं देखो अभी भी जकड़े है हम छुआ छूट के इस बीमारी से पता नहीं कब होंगे दूर अपनी इस लाचारी से और तुम कह रहे हो ये तुम सोच रहे हो की दंगे हम है करते साहब, हमें तो अपनी किस्मत से फुरसत नहीं ...
यही तो जिंदगी हैं
- Get link
- X
- Other Apps
यही तो जिंदगी हैं आगे बढ़ना और कभी न रुकना पीछे हो कोई भी चाहे अपना ये सफर एक पयाम है क्योकि यही तो जिंदगी हैं। दूर रहो सभी मोह माया से जीवन अमृत बनाओ अपनी काया से कोई भी लकीरो से आगे बढ़ता नहीं सिर्फ बोलने से कामयाब होता नहीं अपने विस्वास से पर्वत गिराओ अपने मेहनत से लकीरें बनाओ ये सफर एक पयाम हैं क्योकि यही तो जिंदगी हैं। अपने आप को खुद से मिलाना सीखो दुनिया से अकेले लड़ना सीखो जब तुम आगे बढ़ोगे जब तुम कामयाब होंगे यही लोग तुम्हारे कदम चूमेंगे यही लोग तुम्हारे अपने होंगे डर से डर को मिटाना सीखो अपने विश्वास के धार से किस्मत की लकीरो को मिटाना सीखो ये सफर एक पयाम है क्योकि यही तो जिंदगी है।
पर मैं रुका नही
- Get link
- X
- Other Apps
पर मैं रुका नही तुमने मुझे रोका, उसने मुझे रोका, पर मैं रुका नही, इस दुनिया के सामने झुका नही, अकेले ही चला था मैं, अपनी किस्मत के आगे खड़ा था मैं, कई ठोकरों से सामना हुआ पर मैं रुका नही, इस दुनिया के आगे झुका नही जिंदगी के उस मुकाम पर आ गया हूं जहा से लौटना आसान नही कदम तो आगे बढा दिया हु जहा से पीछे खींचना आसान नही यू ही भागते भागते खुद को पीछे छोड़ आया हु जहा से अपने आप को पाना आसान नही दो नावो की सवारी कर रहा हु जहा डूबने से बचना मुमकिन नही एक तरफ मेरे सपने है, दूसरी तरफ मेरी दुनिया अपने सपनो को हर कदम पर पूरा करते मैं कभी रुका नही इस दुनिया के सामने झुका नही