छोड़ दो मुझे
Stop
Making India
The country of Satan's mind
Please stop
Making India
The Country of rapists .....
छोड़ दो मुझे
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
अब इस देश मे
इंसान के वेष में
कितने जानवर घूम रहे है
न जाने कब क्या हो जाये
शक्ति और पैसों के बल पे
कितने शैतान झूम रहे है
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
इससे अच्छा तो रावण राज था
उसको भी मानवता का लाज था
राम की धरती पे ,
कृष्ण की भूमि पे,
अंधकार घना छाया है
रोशनी की एक किरण भी नही
न ही रोशनी की आस है
इस नरक में
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
Making India
The country of Satan's mind
Please stop
Making India
The Country of rapists .....
छोड़ दो मुझे
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
अब इस देश मे
इंसान के वेष में
कितने जानवर घूम रहे है
न जाने कब क्या हो जाये
शक्ति और पैसों के बल पे
कितने शैतान झूम रहे है
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
इससे अच्छा तो रावण राज था
उसको भी मानवता का लाज था
राम की धरती पे ,
कृष्ण की भूमि पे,
अंधकार घना छाया है
रोशनी की एक किरण भी नही
न ही रोशनी की आस है
इस नरक में
इन भेड़ियों के शहर में
समय के इस पहर में
न भेजो मुझे
छोड़ दो मुझे ।
Comments
Post a Comment