यही तो जिंदगी हैं
यही तो जिंदगी हैं
आगे बढ़ना और कभी न रुकना
पीछे हो कोई भी चाहे अपना
ये सफर एक पयाम है क्योकि
यही तो जिंदगी हैं।
पीछे हो कोई भी चाहे अपना
ये सफर एक पयाम है क्योकि
यही तो जिंदगी हैं।
दूर रहो सभी मोह माया से
जीवन अमृत बनाओ अपनी काया से
कोई भी लकीरो से आगे बढ़ता नहीं
सिर्फ बोलने से कामयाब होता नहीं
अपने विस्वास से पर्वत गिराओ
अपने मेहनत से लकीरें बनाओ
ये सफर एक पयाम हैं क्योकि
यही तो जिंदगी हैं।
अपने आप को खुद से मिलाना सीखो
दुनिया से अकेले लड़ना सीखो
जब तुम आगे बढ़ोगे
जब तुम कामयाब होंगे
यही लोग तुम्हारे कदम चूमेंगे
यही लोग तुम्हारे अपने होंगे
डर से डर को मिटाना सीखो
अपने विश्वास के धार से
किस्मत की लकीरो को मिटाना सीखो
ये सफर एक पयाम है क्योकि
यही तो जिंदगी है।
Comments
Post a Comment