अदा तो उसे भी आती ही होगी
अदा तो उसे भी आती ही होगी
प्यार का एहसास जरुरी नहीं की उसे भी करवाया जाए
आँखे पढ़ने की अदा तो उसे भी आती ही होगी।
उसे देखते ही जो मुस्कान खिलती है ना
उस चमक की रौशनी उसे भी दिखाई देती होगी लेकिन,
अनकहे बातो को सुनने की अदा तो उसे भी आती ही होगी।
वो एक मीठा एहसास बन गयी है,
जिसे सिर्फ महसूस किया जाना ही बड़ा तस्सवूर का काम है।
लेकिन इस बारीश में भींगने की अदा ....
तो उसे भी आती ही होगी।
जाने क्यों ये दिल बस में नहीं होता,
इसका क्या है ? इसे खुद भी नहीं पता होता।
सब कुछ जानके , अनजान बनने की अदा ......
तो उसे भी आती ही होगी।
ये रंग कुछ और है
इसे देखकर ही नहीं, सुनकर भी महसूस कर सकते हैं।
यु आँखों से मन की बात को पढ़ लेने की अदा.......
तो उसे भी आती ही होगी।
written by
Sunil kumar sah
Comments
Post a Comment