आसान नहीं है ज़नाब
आसान नहीं है ज़नाब
हमेशा चेहरे पर मुस्कुराहट रखना
आसान नहीं है ज़नाब।
एक नक़ाब के पीछे खुद को छुपाना
आसान नहीं है ज़नाब।
भाषा की आवाज तो सब सुनते है
पर दिल की बात को दबाये रखना
आसान नहीं है ज़नाब।
आजकल तो ये हालात है .....
रावण को बाहर से दिखा के वाह वाही लूटना पड़ता हैं पर
ऐसे में राम को अंदर छुपाये रखना
आसान नहीं हैं जनाब।
Comments
Post a Comment