Posts

Showing posts from 2019

इंसान से अच्छे तो जानवर है साहब

इंसान से अच्छे तो जानवर है साहब , कम से कम वो नोंच के तो नहीं खाते।  बड़े ही सहमे हुए आवाज में पगलू चाचा ने मुझसे कहा।  मैं हाल में ही अपने गांव गया था तो वही पोखरा के पास पगलू चाचा से मुलाक़ात हो गयी।  कभी वो मास्टर साब हुआ करते थे अपने गांव के।  अभी मैं बात कर ही रहा था की वो अचानक से रोने लगे।  मुझसे रहा नहीं गया ,मैंने आखिर पूछ ही लिया की उस कड़क मास्टर साब की आवाज इतनी सहमी और आँखों में इतनी मायूसी क्यों हैं ? आखिर इसका कारण क्या हैं ? तभी उधर से दियाराम चाचा अपने बैलगाड़ी पर बोलते हुए गुजरे।  अरे वो परदेशी बाबू, क्यों इस पगले की बातो में उलझे हो ? अपना काम देखो------इसका कुछ न होने वाला ----माटी की काया बची है इसकी बस।  मैंने उनसे कहा - कोई बात नहीं चाचा।  मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है इनसे ----और भला मास्टर साब से कैसी दिक्कत ----इनकी वजह से ही तो मैं इतना आगे बढ़ा हु ----वरना रहता यही किसी कोने में ----और बोझा ढ़ोने में ही मेरा वक़्त गुजर जाता। मैंने मास्टर साब को अपने साथ घर चलने के लिए राजी कर लिया।  यही बड़बड़ाते मास्टर साब कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे पर मैं उन अधर शब्दों क

उन लफ़्जो के सैलाब से पूछो ज़नाब

उन लफ़्जो के सैलाब से पूछो ज़नाब, क्या उनका फ़साना मुक़म्मल हुआ।  उनके दरमियाँ , सैकड़ों शब्द फींके पड़े, क्या महशर  के वक्त, उस मुफ़लिस की क़बा का अफ़साना मुक़म्मल हुआ।  ये तो वही बतायेंगे की उस  परवरिश-ए-लौह-ओ-क़लम के मक़ाम क्या था,  क्या उनके गुफ़्तगू का  शब-ए-ग़म का पैमाना मुक़म्मल हुआ।

Those Steps

Those Steps.... I can't forget those steps, Towards the world of sorrows and happiness. As we stepped in that vacuum whereabouts of solitariness, I got the world of hearts and flowers. I can't forget those steps, the steps towards the path of elation.  As we congregate in the world of ecstasy, I got that ambiance  of hearts and flowers. My whimsical ratiocination of the mind, Tried to fence my heart in its own cosmos. Those steps... Those steps brought the consort of my exultation, fantasy of quixotic cognizance........ I can't forget those steps.... Sunil Kumar Sah

लहरों से चलना सीखा हैं।

लहरों से चलना सीखा हैं।  वक़्त के पैमानें से आगे बढ़ने का जूनून अभी बाकि है मुझमे , ज़माने का ज़माने से रुबरु करने का हौंसला बाकि है मुझमे , तुझमे इतना ताक़त नहीं की मुझपे काबू कर सके, मैंने लहरों से चलना सीखा हैं।  चंद काँटों से तूम मुझे डराओगे क्या, ये काँटे तो मेरे हमसफ़र जैसे हैं।  जिस माया के भवंडर में तूम मुझे घेर रहे  हों , वो सूनामी तो मेरे मन के भीतर ही हर दिन दस्तक देता हैं।  अब ना रुकेंगे ये पैर मेरे,  तूम  ये कभी न रोक पाओगे ।  हर कदम एक कामयाबी बनेगी , इस ज़माने में एक कहानी बनेगी।  अभी भी , है हिम्मत मुझमे, वक़्त के पैमानें से आगे बढ़ने का जूनून अभी बाकि है मुझमे , ज़माने का ज़माने से रुबरु करने का हौंसला बाकि है मुझमे , तुझमे इतना ताक़त नहीं की मुझे काबू कर सके, मैंने लहरों से चलना सीखा हैं।  दूर रखा था तुमने मुझे - खुद को खुद से , अँधेरा ही अँधेरा था मेरे दिए गए नसीब में, किया था कब्ज़ा तुमने उन हवाओ पर भी, रोकना चाहा था तुमने उस उफनते सागर को भी, जिस घेरे में  तुम मुझे घेरना चाहते हो, उस घेरे की शुरुआत ही थी मुझसे।  जन्म से पहले ही की साजिशें तुमने, म

MS Dhoni – The Leader of Thunders

Image
  MS Dhoni – The Leader of Thunders  Mahendra Singh Dhoni is regarded as one of the best captains in India’s cricketing history. MS Dhoni has shown his leadership skills in many situations. A true leader is one who is never shy of taking risks. In 2011 World Cup, he had promoted himself up the order because he knew how to tackle spinners like Murlidharan. He had also given the final over to Joginder sharma in 2007 World Cup. Dhoni always shows that we should calculate the risks and tackle it positively. What do you think about a good leader? The leader is the person who gives scope to his teammates  for showing the best of their abilities. MS Dhoni has been always known for giving opportunities to a player to improve himself. We should apply this skill for ourselves. “Be the Dhoni of Yourself”- We should give ourselves an opportunity to improve our skills, personality or habits. MS Dhoni knows the weakness and strength of his team. He knows that how he can use the

Patience - The basic unit of success

Patience - The basic unit of success तुषाराणां प्राप्तोपि प्रयत्नों धर्म आत्मनः । महिमा च प्रतिष्ठां च प्रोक्तोsयारः श्रमस्यहि ।। गायत्री का पाँचवाँ अक्षर ‘तु’ आपत्तियों और कठिनाईयों में धैर्य रखने की शिक्षा देता है— अर्थात- “आपत्तिग्रस्त होने पर भी सत्यता से प्रयत्न करना आत्मा का धर्म है। प्रयत्न की महिमा को जो जान जाते हैं, वही प्रतिष्ठा के हकदार होते हैं और कामयाबी का आन्नद लेते हैं।“ मित्रों, जीवन की आवश्यक वस्तुएं जब प्राप्त नही होती तब हम अधीर हो जाते हैं या कई बार किसी के चले जाने से हम विचलित हो जाते हैं। जिससे वर्तमान के साथ भविष्य को भी परेशानीयुक्त बना लेते हैं। जीवन की सभी परेशानियों को धैर्य के साथ पार करते हुए आगे बढने वाले, अपने पूर्व राष्ट्रपति  एपीजे अब्दुल कलाम , जिन्हें दुनिया  मिसाइलमैन   के नाम से भी जानती है। हम सब के लिये एक जिवन्त उदाहरण हैं। आपने, अपना पूरा जीवन देश हित में लगाया है। आपका धैर्य के साथ सभी कार्यों को कर्मठता व ईमानदारी से संपादित करना आज लाखों लोगों के लिये आदर्श है। आपके प्रयासों का नतीजा है कि आज रक्षा विभाग मजबूती से खड़ा है।

हे गंगे

हे गंगे  हे गंगे  हे गंगे  तेरे नाम पर कितने दंगे  कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे  हे गंगे  हे गंगे  तू सबका पाप धोती  तू है पवित्रता की मोती  भारतवर्ष की माँ तू ही  सबके जीवन की आस तू ही  फिर भी तुझे करते है गन्दा  तेरी धारा हो गई है मंदा  आखिर क्यों  तेरे नाम पर इतने दंगे  कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे  हे गंगे  हे गंगे  फिर दिखा अपना विकराल रूप  बदल दे इनका स्वरुप  कब से महाकाल तेरी प्रतिक्षा कर रहे है  कब से तेरी ये लोग उपेक्षा कर रहे है  अब बस  बता दे इन लोगो को  अभी भी है तू ही  तू ही थी और तू ही रहेगी  इस क्षण में  इस पल में  इस समय में  तुझसे कोई महान नहीं  हे गंगे  हे गंगे तेरे नाम पर कितने दंगे   कुछ लोग हैं इतने चंगे  तेरे नाम पर बने है भिखमंगे 

That Pink Flower......

Image
That Pink Flower.... As I perceived, as I conceived, that pink flower, broke the barrier of this .... fictional boundary, the boundary which decides the structure, the structure of human's social life. As I perceived, as I conceived, that pink flower, how it fights with the evils of this society, fights with those, who wants.... to control its fragrance. As I perceived, as I conceived, that pink flower, how it came out from the, handcuffs of responsibility of everything..... that attached with it without, its true down eyes. As I perceived, as I conceived, that pink flower, how it changes into the blue tree.... how it fights with the storm, of the conservative minds. But the question is .... why did it change into the blue tree while it would, yes ...it could grow into a strong pink tree.  Sunil Kumar Sah   Notes - 1. Pink Flower- woman 2. Fictional boundary - social norms  3. structure - rules and re

That last hope .......

Image
That last hope ....... I never thought about, about  that, that I'll swim again in the river of feelings, that feelings which weaken me from the inward, which shaken my own existence in this imaginary world. Again I have fallen in that deep depth from which, I can't come ever, so I wiped out that last hope ....... It was like mirage, yes that mirage, which shows the illusion, the illusion of false imagination, that gives me the sense of her presence. But the dilemma is that, I couldn't control, that fragrance which shaken my heart. Here, again I have fallen in that deep depth from which, I can't come ever, so I threw out that last hope. The hope of joy, the hope of happiness, the hope of perception, the hope of imagination, the hope of being selflessness, again, I was on the same boat which took me from myself, and created an image of falseness ...                                                    but my heart met div