आख़िर क्यों ?

क्यों मैं उन बातों को याद करके खो जाता हूँ
उस वक्त के किनारे पे,
जिसके फलक पे,
मेरी किस्मत का अंजाम लिखा था |

क्यों मै उन्हीं लम्हों के बंधन में उलझ जाता हूँ
जो उन ठंडी हवाओं के
साथ
मेरे उन ख़ामोशियों के साथ
मुझमे ही क़ैद रह गये थे |

आख़िर क्यों
मैं अभी भी उसी वक्त के किनारे पे ,
उन्हीं ख़ामोशियों के साथ,
उसी जगह पर खड़ा हु

आख़िर क्यों ????????????


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

THE MERITS AND DEMERITS OF STRUCTURALISM AND POST-STRUCTURALISM AS CRITICAL CONCEPTS ACCORDING TO TERRY EAGLETON

Shakespeare’s PLOT STRUCTURE of Antony and Cleopatra: An Analysis with Historical Perspective

Beehive All Chapters and Poems' Summary Class IX